Manual Scavenging: सीवरेज या मैनहोल की मैनुअल स्कैवेंजिंग यानी हाथ से मैला निकालने पर रोक है इसके बावजूद मजदूरों को बिना सेफ्टी गियर के मैनहोल में उतारे जाने और उनकी मौत हो जाने के मामले देश के किसी न किसी हिस्से से आए दिन सामने आते रहते हैं. कानून टूटते रहते हैं...मजदूर मरते रहते हैं लेकिन ऐसे ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा एक्शन लिया. दिल्ली के लोक निर्माण विभाग यानी PDW पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. करीब 10 हजार करोड़ सालाना बजट वाले PDW के लिए ये कोई ज्यादा बड़ी रकम नहीं है.. बड़ी वो वजह है जिसकी वजह से जुर्माना लगाया गया.