Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कल शाम चार बजे के करीब अचानक आग लग गई...गीता प्रेस के शिविर में 3 सिलिंडर भी फट गए भीषण आग के चलते कई टेंट जल गए. हालांकि करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया, बड़ी संख्या में शिविरों को खाली करा लिया गया. हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर घटना की जानकारी ली.