Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगा महाकुम्भ का मेला अब उजड़ने लगा हैं. सवा महीने के मेले में दुनिया भर के श्रद्धालु करोड़ों की संख्या में पहुंचे. लेकिन मेला समाप्त होने के बाद अब इसकी चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है. जो रास्ते कल तक श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नजर आ रहे थे, वो अब सामान्य और सुनी नजर आ रही हैं. विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुम्भ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त हो गया. 45 दिन के महाकुंभ में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. लेकिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला था, तबूओं की कतार थी, संतों का जमावड़ा था, धर्म की बात थी.. अब वो सब गायब सा हो गया है.