IPL 2025 Opening Ceremony: क्रिकेट के मक्का ईडन गार्डन्स पर आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ. आज 7:30 बजे से कोलकाला और बेंगलुरु के बीच महामुकाबला है...अगले 64 दिन कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक रामनवमी और ईद के बीच भी भारतीय फैंस एकजुट होकर सबसे बड़े धर्म क्रिकेट का लुत्फ उठायेंगे.