Uttar Pradesh Economy 2025: उत्तरप्रदेश...देश का सबसे बड़ा प्रदेश है...प्रधानमंत्री ने एक बार कहा था कि भारत को विकसित होना है तो यूपी को विकसित बनाना होगा। इसके लिए यूपी को वन ट्रिलियन इकॉनमी का लक्ष्य भी दिया गया था। लेकिन जब आम आदमी ने ये सुना तो उसे लक्ष्य काफी बड़ा लगा। उसे लगा यूपी से ऐसी उम्मीद करना ज्यादती है। क्योंकि लोगों की याद में उत्तरप्रदेश तो बीमारू प्रदेश है। जो जनसंख्या में तो हाई है और आर्थिक विकास में लो...। लेकिन अब ये स्टीरियोटाइप बदल चुका है। यूपी नंबर वन है। देश के ऐसे प्रदेशों में शुमार है... जिनका खर्च कम और आमदनी ज्यादा है। पुराने लोगों को सुनकर विश्वास नहीं होगा। लेकिन ये सच है। कमाई के लिए यूपी की तिजोरी कैसे छोटी पड़ने लगी...? ये कैसे हुआ? आइए समझते हैं