वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को अमेरिका द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पहली बार न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट (NYC Federal Court) में पेश किया गया. नीली जेल यूनिफॉर्म (Blue Jail Uniform) पहने मादुरो ने जज के सामने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वो अभी भी अपने देश के राष्ट्रपति हैं. इस वीडियो में जानिए: मादुरो को जेल से कोर्ट तक हेलिकॉप्टर (Helicopter) से कैसे लाया गया. कोर्टरूम के अंदर जज और मादुरो के बीच क्या बात हुई. डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अब कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) को क्या धमकी दी है. मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस (Cilia Flores) पर लगे ड्रग ट्रैफिकिंग (Drug Trafficking) के गंभीर आरोप. देखिए एनडीटीवी इंडिया के सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) की यह खास रिपोर्ट.