Lok Sabha Election 2024: सुरक्षित सीट पर जाट समुदाय के पास जीत की चाभी... | Bharatpur Seat

  • 5:37
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2024

Lok Sabha Election 2024: भरतपुर की सीट इस बार इसलिए सुर्खियों में क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री यहीं से आते हैं. सुरक्षित सीट होने के बावजूद हार जीत की चाभी जाटों के हाथ में रहती है...बीजेपी ने राम स्वरूप कोली को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने 26 साल की संजना जाटव पर दांव खेला है.संजना हाल में ही विधानसभा चुनाव करीब 409 वोटों से हारी है भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

संबंधित वीडियो