Uttarakhand तो Himachal..फिर फटे बादल; पहाड़ों की आपदा पर SC ने फिर जताई चिंता | Cloudburst | Weather

  • 1:24
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2025

Supreme Court On Himachal Cloudburst: सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश में बिगड़ते पर्यावरण और अनियंत्रित विकास पर गहरी चिंता जताई। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं के गंभीर खतरे में है, इस साल की घटनाएं बेहद खौफनाक रहीं। कोर्ट ने चेतावनी दी कि राजस्व के लालच में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना बंद न किया तो हिमाचल प्रदेश एक दिन नक्शे से गायब हो सकता है। राज्य सरकार से चार हफ्तों में कार्ययोजना मांगी, 23 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा। 

संबंधित वीडियो