PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में थे. घोषित तौर पर ये चुनावी दौरा नहीं था लेकिन सीमांचल में आने वाले पूर्णिया से प्रधानमंत्री ने जो ऐलान किए उससे राजनीति गर्म है. दरअसल प्रधानमंत्री ने आज बिहार को 36 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. 'डेमोग्राफी' का मुद्दा उठाया, कहा कि घुसपैठियों को बाहर जाना ही होगा. सियासी गलियारों में इनकी चर्चा तो हो रही है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी के मखाना बोर्ड वाले दांव की हो रही है, क्योंकि राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि ये सीमांचल में विपक्ष के मुस्लिम वोट बैंक की काट बन सकता है.