Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने से मची तबाही का जायजा लेने पहुंचे। जेसीबी मशीन पर बैठकर उन्होंने मलबा हटाने का काम देखा, अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और प्रभावितों के दुख पर संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि घरों व सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे, राहत कार्य तेजी से चल रहा है। साथ ही बताया की प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह स्थिति की जानकारी ली, चिंता जताई और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने भी मदद का वादा किया।