IND vs PAK, No Handshake Controversy: आईसीसी (ICC) ने एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया है. पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया, तो वे टूर्नामेंट से हट जाएंगे. आईसीसी ने मामले की जांच के बाद पीसीबी को अपने फैसले से अवगत करा दिया है. मामले से जुड़े सूत्रों ने यह भी बताया कि पीसीबी निदेशक समेत एशियाई क्रिकेट परिषद के कुछ अधिकारियों को पहले से ही पता था कि दोनों कप्तानों के बीच हाथ मिलाने की कोई संभावना नहीं है.