Dehradoon Cloudburst: Song River दिखा रही विकराल रूप, 48 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट | Uttarakhand

  • 1:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2025

Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुदरत ने कोहराम मचा दिया है. सौंग नई ऐसे उफान पर है कि धड़कनें बढ़ रही हैं. मालदेवता में सड़क का एक हिस्सा बह गया है. सहस्त्रधारा में भी भारी नुकसान की खबर है. सोमवार रात कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई. आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया. इसके बाद सुबह सौंग नदी रौद्र रूप धारण किए हुए बह रही है. देहरादून में NDTV के रिपोर्टर किशोर रावत ग्राउंड पर मौजूद हैं. देखिए सुबह देहरादून का क्या है हाल... | Weather | Top News #Dehradun #cloudburst #sahastradhara #weather #breakingnews #topnews

संबंधित वीडियो