प्रॉपर्टी के नए पचड़े में फंसे आरजेडी प्रमुख लालू यादव

  • 2:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2017
आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव फिर से एक नए विवाद में हैं. ताजा मामला है पटना के विधायक कॉलोनी का, जहां उनका आवास है. बिहार सरकार की जांच में सामने आया है कि लालू यादव ने नियमों के खिलाफ सालों से अपना मकान एसएसबी को किराए पर दिया हुआ है. लालू ने पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कुछ विधायकों की जमान भी ले ली है. नियमों के मुताबिक एक से ज्याद प्लॉट लेना गैरकानूनी है.

संबंधित वीडियो