पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इज़रायल ने गाज़ा जा रहे जहाज़ों के बेड़े से गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अब जेल के अंदर से उनके साथ हो रहे बुरे बर्ताव की चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। स्वीडिश सरकार और चश्मदीदों ने आरोप लगाया है कि ग्रेटा को खटमलों वाले सेल में रखा गया, भूखा-प्यासा रखा गया और ज़बरदस्ती इज़राइली झंडे के साथ तस्वीरें खिंचवाई गईं। वहीं इज़रायल इन सभी आरोपों को झूठ बता रहा है। इस वीडियो में जानिए: ग्रेटा थनबर्ग को क्यों गिरफ्तार किया गया? इज़रायल की जेल में उनके साथ क्या हो रहा है? चश्मदीदों के क्या हैं सनसनीखेज दावे? इज़रायल का इस पूरे मामले पर क्या कहना है? क्या है पूरा 'Global Sumud Flotilla' मामला? देखिए पूरा विश्लेषण सिद्धार्थ प्रकाश के साथ।