Bihar Election 2025: लालू यादव परिवार में घमासान मचा है । तेज प्रताप यादव के बाद अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी तेजस्वी यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले संजय यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधा है । रोहिणी ने आरजेडी से जुड़े सभी सोशल मीडिया हैंडल को अनफॉलो कर दिया है । इसे संजय यादव के खिलाफ़ बगावत के तौर पर देखा जा रहा है । रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट में ये भी लिखा कि उन्हें किसी राजनीतिक पद की लालसा नहीं है , लेकिन आत्म सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता । इस मुद्दे पर एक ज़माने में लालू परिवार के बेहद करीबी रहे पप्पू यादव का कहना है कि जो हो रहा है समाज के लिए अच्छा नहीं है लेकिन लालू यादव की सहमति के बिना रोहिणी आचार्य ऐसा कदम नहीं उठा सकती हैं ।