Bihar Elections 2025: PM Modi ने क्यों उठाया सीमांचल में घुसपैठ का मुद्दा? NDTV Election Cafe

  • 44:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2025

Bihar Muslim Voters: बिहार में मुस्लिम आबादी लगभग 18 फीसदी है । इतना बड़ा वोट बैंक होने की वजह से बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों की निगाह इस वोट पर है । 2020 में 19 मुस्लिम विधायक चुने गए । प्रशांत किशोर ने कम से कम 40 टिकट मुसलमानों को टिकट देने का वादा किया है । राजद को चुनौती दी है कि वो भी ऐसा करके दिखाए । ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में पिछले चुनाव में महागठबंधन को नुकसान पहुंचाया । AIMIM के 5 विधायक चुने गए । सभी सीमंचल से जीते और मुसलमान थे । क्या महागठबंधन को प्रशांत किशोर और ओवैसी दोनों से इस बार तगड़ी चुनौती मिलेगा ? बीजेपी क्या शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाएगी ? बिहार में मुसलमानों के वोटिंग का आधार क्या रहा है ? क्या बिहार चुनाव में घुसपैठ के मुद्दे पर ध्रुवीकरण की कोशिश हो रही है ?बिहार के मुस्लिम मतदाताओं का रुझान किधर है ? मुस्लिम समाज किन मुद्दों पर वोट करेगा ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा 

संबंधित वीडियो