Gaza Peace Deal पर Hezbollah ने क्यों बजाया ख़तरे का अलार्म? जानिए इज़राइल के उस 'Greater Israel' प्रोजेक्ट का सच जिससे पूरे मिडिल ईस्ट में खलबली मची है। 5 अक्टूबर 2025 के इस ख़ास एक्सप्लेनर वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश के साथ समझिए कि Donald Trump के शांति प्लान को Hezbollah एक जाल क्यों बता रहा है और Hamas इस पर राज़ी क्यों नहीं हो रहा है। इस वीडियो में हम इन सवालों के जवाब देंगे: क्या है गाज़ा का नया शांति समझौता (Trump Plan)? हिज़बुल्लाह के चीफ़ नईम कासेम ने इसे 'खतरों से भरा' क्यों कहा? क्या है 'ग्रेटर इज़राइल' प्रोजेक्ट का पूरा सच? हमास की शर्तें क्या हैं? क्या यह शांति समझौता कामयाब हो पाएगा? देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए मिडिल ईस्ट की राजनीति का पूरा खेल।