Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले लालू प्रसाद यादव के परिवार में सियासी घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' का गठन किया है। चुनाव आयोग ने इस पार्टी को 'ब्लैक बोर्ड' चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। तेजप्रताप यादव स्वयं इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी के गठन के बाद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। संपूर्ण विकास के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने को तैयार है।" सबसे खास बात यह है कि पार्टी के पोस्टर पर पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी की तस्वीरें नहीं हैं