Cough Syrup Death Case: राजस्थान में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में आज पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खत्री वास की ओर से पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान उनके साथ विधायक रफीक खान और अमीन कागजी पैदल मार्च में शामिल हुए। खाचरियावास हाउस से कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य भवन तक आए और यहां पर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री खाचरियावास में सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस तरह से बच्चों को जहर नहीं दिया जाना चाहिए। विधायक अमीन कागजी ने कहा कि सरकार को जांच करवा कर, पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए। सरकार के मंत्री बार-बार बयान बदल रहे हैं। एक ही दवा के लिए दो अलग-अलग नियम होते हैं क्या?