Cough Syrup Death Case: राजस्थान (Rajasthan) में कोल्ड्रिफ कप सिरप पर उड़े विवाद पर शनिवार को एक अलग मोड आया. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जोधपुर के सर्किट हाउस पहुंचे और कफ सिरप जानकारी दी. गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि प्रदेश में जो कफ सिरप की दवा है, उसकी वजह से यह मौतें नहीं हुई हैं. हालांकि, राजस्थान में खांसी की दवा लेने से काम से काम तीन बच्चों की मौत की बात कही जा रही है. लेकिन जब पत्रकारों ने सवाल पूछे तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए. इस बीच कलसाड़ा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. ताराचंद योगी ने डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कफ सिरप उन्होंने खुद पी, तो पता चला कि ये बच्चों पर कितनी खतरनाक साबित हो सकती है.