Bihar Elections 2025: दरभंगा में चाय पर चर्चा, चुनाव में किसकी डूबेगी लुटिया, किसकी होगी नैया पार?

  • 11:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2025

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें अक्टूबर-नवंबर में तय हैं, और दरभंगा जैसे सांस्कृतिक केंद्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। क्या NDA (बीजेपी-JD(U)) की नैया पार होगी या RJD-कांग्रेस गठबंधन की लुटिया डूब जाएगी? हालिया ओपिनियन पोल्स में NDA को 42-49% वोट शेयर मिल रहा है, जबकि INDIA ब्लॉक को 36-41% और प्रशांत किशोर की जन सुराज को 11% के आसपास। दरभंगा लोकसभा में 6 विधानसभा सीटें हैं, जहां 2020 में NDA ने 3 (बीजेपी), JD(U) ने 2 और RJD ने 1 जीती थी।

संबंधित वीडियो