Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने आज कहा कि ये बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है, अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कल मेडिकल कॉलेज में जिन्होंने तांडव किया, वे छात्र आंदोलन से जुड़े हुए लोग नहीं हैं. वे बीजेपी के लोग थे...दरअसल कल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-हत्या के विरोध में गुरुवार रात प्रदर्शन हिंसक हो गया था...भीड़ ने मशीनें उठाकर फेंकी और फर्नीचर में तोड़फोड़ की. CCTV कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया और पुलिस पर पत्थर भी फेंके...पुलिस ने 9 उपद्रवियों को गिरफ़्तार कर लिया है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि कि प्रदर्शन में ममता बनर्जी ने अपने गुंडे भेजे...इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में 17 अगस्त को पूरे देश में स्ट्राइक का ऐलान किया है. IMA ने कहा कि सभी अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किया जाए और सीसीटीवी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों..साथ ही IMA ने कहा कि सरकार सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करे.