Kolkata Gangrape Case: पहले से 11 मामले दर्ज, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, अब फंस गया Monojit

  • 6:23
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Kolkata Gangrape Case: मोनोजीत पर इस घटना से पहले भी 11 मामले दर्ज है. इन मामलों में महिलाओं से जुड़े मामले कई है. इससे ये साफ है कि मोनोजीत का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. कोलकाता पुलिस के टॉप सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि इनमें से कई मामले महिलाओं के साथ छेड़खानी और उनके साथ बदसलूकी की. मोनोजीत इन सभी मामलों में जमानत पर चल रहा था. पीड़ित कॉलेज में पहले दिन से मोनोजीत के निशाने पर थी. इतना ही नहीं मोनोजीत ने पीड़िता के साथ रेप का वीडियो भी बनाया था.. #KolkataRapeCase #MonojitMishra #CrimeStory #TrueCrimeIndia #KolkataNews #WestBengal #CampusPolitics #JusticeForSurvivor #MangoMishra #KolkataLawCollege #TMCP

संबंधित वीडियो