Chandan Mishra Murder Case: बिहार के पटना में पारस अस्पताल के अंदर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले चारों आरोपी तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और अब उनके सहयोगियों पर नकेल कसी जा रही है. मंगलवार को भोजपुर में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहिया इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी हुई है. एक अपराधी के हाथ और दूसरे के पैर में गोली लगी है.