Kolkata Gangrape Case: कोलकाता में लॉ की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल चार को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ जारी है. कोलकाता पुलिस ने आज सुबह इस घटना को लेकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. इस दौरान सभी चार आरोपी पुलिस के साथ ही मौके पर मौजूद रहे.पुलिस ने आरोपी को करीब 5 घंटे घटनास्थल पर ही रखा.सीन रीक्रिएट करने के बाद आरोपियों को वापस लेकर जाया गया.