Khamenei ने Donald Trump को कहा Criminal, Iran में 3000 मौतों पर अब तक का सबसे बड़ा कबूलनामा | Russia

  • 5:39
  • प्रकाशित: जनवरी 19, 2026

Iran के Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei ने US President Donald Trump को "Criminal" कहा है. Khamenei ने पहली बार माना है कि Iran Protests में हजारों लोग मारे गए हैं, लेकिन इसका आरोप उन्होंने Protesters और America पर मढ़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 3,090 लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच Donald Trump ने अपना रुख नरम करते हुए Iran की तारीफ की है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या US ने प्रदर्शनकारियों का साथ छोड़ दिया है? देखिए Siddharth Prakash की ये खास रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो