क्या ईरान और ग्रीनलैंड के खिलाफ एक साथ मोर्चा खोलना... ट्रंप को भारी पड़ने वाला है...? ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि ट्रंप की धमकियों के बाद भी ईरान सुप्रीम लीडर खामेनेई के तेवर कड़े हैं... तो दूसरी तरफ यूरोप है... जो डेनमार्क की संप्रभुता और ग्रीनलैंड की आज़ादी के मसले पर ट्रंप के खिलाफ लामबंद है... ट्रंप ने यूरोप के 8 देशों के खिलाफ 10 फीसद टैरिफ वाला ऐलान किया... लेकिन यूरोप में किसी तरह डर दिखाई नहीं दे रहा है...