Nitin Nabin New BJP President: बीजेपी अध्यक्ष के लिए नितिन नबीन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और कल वो निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुन भी लिए जाएंगे. हालांकि उनका परिवार आज पटना में ही है और NDTV की टीम उनके घर पहुंची और नितिन नबीन की पत्नी दीपमाला से बातचीत की.. आपको हमारे सहयोगी विकास भदौरिया की ये रिपोर्ट दिखाते हैं.