उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से लव मैरिज के साथ एक मुस्लिम युवती का हिंदू धर्म में अपनाने का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर सनातन धर्म अपनाने का दावा किया. युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला?
मामला बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुठी सराय गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां की निवासी नूर बी का गांव के ही राजकुमार नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने घर छोड़ दिया और आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया. शादी के बाद नूर बी ने अपना नाम बदलकर अब माही कश्यप रख लिया है.