बहुत समय से चर्चा चल रही है कि अफगानिस्तान में हो क्या रहा है. दरअसल भारत में रहकर यह सोचें कि अफगानिस्तान में जो हो रहा है उससे आप अछूते रहेंगे, ऐसा नहीं है. सरकार भी यह मानती है कि वहां पर जल्द से जल्द सुलह होना जरूरी है. अफगानिस्तान में क्या हुआ, अमेरिकी सेना वापस लौट रही है. 11 सितंबर 2021 तक पूरी अमेरिकी सेना वापस चली जाएगी. यह सेना करीब 20 साल से वहां थी. एक तिहाई अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है. चीन की सीमा तक तालिबान का दायरा बढ़ा है. अमेरिका अब हाईब्रिड युद्ध लड़ने की तैयारी में है. अमेरिका की सेना की वापसी से तालिबान राज की आशंका है. तालिबान का वर्चस्व होने पर कट्टरपंथी शासन बढ़ सकता है.