IndiGo Case: इंडिगो का काम मनमाना, DGCA ने लगाया इतने करोड़ का जुर्माना | BREAKING NEWS

  • 2:25
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2026

IndiGo Case: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo पर एविएशन रेगुलेटर DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई की है. DGCA ने लगातार नियमों के उल्लंघन और 'सिस्टम में गंभीर खामियों' को लेकर इंडिगो पर कुल 22.20 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. साथ ही, एयरलाइन को 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश भी दिया गया है, जो ISRAS यानी इंडिगो सिस्‍टमेटिक रिफॉर्म एश्‍योरेंस स्‍कीम (IndiGo Systemic Reform Assurance Scheme) के तहत चरणबद्ध तरीके से रिलीज होगी. पैसे तभी वापस होंगे, जब DGCA मान लेगा कि एयरलाइन ने जरूरी सुधार कर लिए हैं. 

संबंधित वीडियो