Sambhaji Nagar से गिरफ्तार एक संदिग्ध, फोन में Pakistani नंबर..Blast वाले दिन Delhi में थी महिला

  • 3:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2025

दिल्ली बम धमाके की जांच अभी जारी है. बीते 15 दिनों दिल्ली पुलिस समेत देश की अन्य जांच एजेंसियों ने अलग-अलग राज्यों से कई संदिग्धों की गिरफ्तारी की है. इसी क्रम में संभाजीनगर से पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पुलिस को पाकिस्तान सेना के अधिकारी के नंबर भी मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि इस महिला का दिल्ली धमाके से कोई ना कोई कनेक्शन है. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस दिन दिल्ली में धमाका हुआ था उस दौरान ये महिला दिल्ली में ही मौजूद थी. #sambhajinagar #delhiblast #pakistaninumber #afghanembassy #redfortblast #nia #terror #indiasecurity #breakingnews #upnews

संबंधित वीडियो