उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के जिला अस्पताल के दौरे के दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. हालांकि मुरादाबाद के डीएम इसे नकार रहे हैं. इस पूरे मामले में NDTV ने मुरादाबाद के सपा सांसद एसटी हसन से बात की. उन्होंने कहा कि यह साफ है कि यूपी के सीएम पत्रकारों से डरने लगे हैं. उनके पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं बचा है. यही वजह है कि वह पत्रकारों से ऐसा बर्ताव कर रहे हैं. बता दें कि मुरादाबाद में अस्पताल का निरीक्षण करने आए थे यूपी के सीएम.