इज़रायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) के बीच हमास ने कहा है कि वो युद्धविराम (Ceasefire) के प्रस्ताव को तब तक नहीं मानेगा जब तक ग़ाज़ा में युद्ध पूरी तरह नहीं रोका जाता। जानकारी के मुताबिक़ कल हमास का प्रतिनिधिमंडल मिस्र के काहिरा में था जो युद्ध विराम के इज़रायल के प्रस्ताव पर अपना रूख़ साफ़ करने पहुंचा था, लेकिन युद्ध विराम को लेकर बात आगे नहीं बढ़ सकी. इस बीच इज़रायल (Israel) के एक अधिकारी के हवाले से जानकारी आई है कि इज़रायल बातचीत के लिए अब अपना प्रतिनिधिमंडल तब तक नहीं भेजेगा, जब तक हमास इज़रायल के प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक रूख़ नहीं दिखाता. गौरतलब कि हमास और इज़राइल के युद्धविराम कराने की कोशिश लगातार जारी है. लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं. हमास की शर्त है कि ग़ाज़ा (Gaza) में पूरी तरह युद्ध रुके, वहीं इज़रायल का कहना है कि बंधकों की वापसी और हमास के ख़ात्मे के बिना युद्ध नहीं रोका जा सकता.