Israel Hamas War: एक साल में Gaza जितना बर्बाद हुआ है, उसे पटरी पर लाना कितनी बड़ी चुनौती है?

  • 3:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024

Israel Hamas War: एक साल पहले तक गाजा में मुस्कुराती जिंदगियां आज या तो खत्म हो चुकी हैं या हैं तो मुरझायी और आंसुओं में डूबी हुई हैं। इजरायल की लगातार बमबारी से गाजा में ज्यादातर आबादी दरबदर हो चुकी है। बस एक साल में ऐसी बर्बादी हुई है कि गाजा को फिर से बसाने में 80 साल लग जाएंगे।

संबंधित वीडियो