ढाका की सुबह आज कुछ अलग थी। हवा में एक अजीब सी ख़ामोशी थी, और सड़कों पर चलते लोग किसी अपने को खो देने का दर्द महसूस कर रहे थे। बांग्लादेश की राजनीति की सबसे सशक्त आवाज़ों में से एक, तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बता दें कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 30 दिसंबर 2025 को 80 साल की उम्र में निधन हुआ. बुधवार, 31 दसंबर को ढाका में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी 31 दिसंबर को ढाका जाएंगे. वह खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान के हवाले से सामने आई है. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री भी इस दौरान ढाका में मौजूद रहेंगे.80 साल की उम्र में, लंबी बीमारी से जूझते हुए, उन्होंने ढाका के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके जाने के साथ ही बांग्लादेश के इतिहास का एक पूरा अध्याय बंद हो गया।