क्या आप जानते हैं कि दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) की हवा में साँस लेना हर दिन 20 से 25 सिगरेट (Cigarettes) पीने के बराबर है? इस वीडियो में हम चर्चा करेंगे कि कैसे बढ़ता वायु प्रदूषण (Air Pollution) और खतरनाक एक्यूआई (AQI) लेवल हमारे शरीर के लिए एक साइलेंट किलर (Silent Killer) बन गया है. NDTV की इस खास रिपोर्ट में एक्सपर्ट डॉक्टर्स (Expert Doctors) ने चेतावनी दी है कि हवा में मौजूद पीएम 2.5 (PM2.5) के बारीक कण हमारे फेफड़ों (Lungs) को वैसा ही नुकसान पहुँचा रहे हैं जैसा कभी कोविड-19 (COVID-19) के दौरान देखा गया था.