Jaipur: चौथी क्लास की छात्रा ने स्कूल बिल्डिंग से लगाई थी छलांग, Neerja Modi School की मान्यता रद्द्

  • 4:20
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2025

Neerja Modi School: राजस्थान के जयपुर में स्थित नीरजा मोदी स्कूल पर आखिरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की चाबुक चली है. सीबीएसई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी है. स्कूल परिसर में मासूम छात्रा अमायरा की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने ये फैसला लिया है. लापरवाही के बाद स्कूल के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है, छात्रा की मौत के बाद से ही स्कूल को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे. #jaipur #schoolincident #neerjamodischool #breakingnews #rajasthan #educationdepartment

संबंधित वीडियो