Israel Air Strikes In Iran: ईरान के इस्फ़हान शहर पर हमले के पीछे इज़रायल का असली मनसूबा क्या है?

  • 13:06
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024
ब इज़रायल पर ईरान ने हमला किया था, तभी इज़रायल ने हमला के जवाबी बदले का ऐलान किया था. अमेरिका उसे समझाता रहा लेकिन गुरुवार-शुक्रवार की रात इज़रायल ने ईरान के एक शहर पर हमला बोल ही दिया. हालांकि ईरान की तरफ से तरह तरह की खबरें आ रही हैं जिनमें एक खबर है कि हमला हुआ ही नहीं तो दूसरी खबर है कि हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ. ईरान के सैनिक ठिकानों वाले शहर में हमले ने पश्चिमी देशों के तनाव को काफी बढ़ा दिया है.

संबंधित वीडियो