चीन में राष्ट्रपति जिनपिंग और उनके जनरल दोस्त की कहानी इस वक्त सुर्खियों में है..वो जनरल ..जिनसे चीन के प्रेसिडेंट का पारिवारिक रिश्ता रहा है...वो भी दशकों पुराना...जिनपिंग और जनरल झांग यूक्सिया उन नेताओं के बेटे हैं जिन्होंने चीनी क्रांति में बड़ी भूमिका निभाई थी...लेकिन अब बीजिंग की सियासत में ऐसा भूचाल आया जिसने पूरा सिस्टम हिलाकर रख दिया..