महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक की भी जान चली गई. शांभवी एक जांबाज पायलट थीं जिनके पिता भारतीय वायुसेना में मिराज फाइटर प्लेन के स्क्वाड्रन लीडर रह चुके हैं. इस वीडियो में देखिए शांभवी के सपनों, उनके संघर्ष और उस आखिरी सुबह की कहानी जब उन्होंने अपनी दादी को आखिरी संदेश भेजा था.