भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 में ICC महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा और अब NDTV Indian of the Year 2025 में 'Sports Icon of the Year' अवॉर्ड जीता! कपिल देव की 1983 वाली याद ताजा करने वाली इस जीत की पूरी कहानी खुद खिलाड़ियों के मुंह से सुनिए। संघर्ष, मेहनत, टीमवर्क और राष्ट्रप्रेम से भरी ये जर्नी हर भारतीय को गर्व से भर देगी।