India’s Agni-5 Missile Test: 24 सितंबर 2025 को भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण सीमा (ITR) में पहली बार रेल-आधारित लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, जो 1,000-2,000 किमी तक लक्ष्य भेद सकती है, को विशेष रूप से डिजाइन की गई ट्रेन पर लगे कैनिस्टराइज्ड लॉन्चर से दागा गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारत की रणनीतिक ताकत बढ़ाने वाला कदम बताया।