ईरान को रूस से MiG-29 फाइटर जेट्स मिलने की खबर ने इजरायल और अमेरिका की नींद उड़ा दी है। क्या यह डील मिडिल ईस्ट में शक्ति संतुलन बदल देगी? क्या अब इजरायल को अपनी सुरक्षा रणनीति बदलनी होगी? इस वीडियो में हम बताएंगे रूस-ईरान के नए डिफेंस सौदे की पूरी कहानी और इसके असर।