Pizza खाने से पहले ये जरूर देखिए! कहीं स्वाद के साथ ज़हर तो नहीं खा रहे? | Khabron Ki Khabar

  • 7:05
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2025

Pizza… नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बच्चे हों या बड़े, हर उम्र के लोग इसके दीवाने हैं। बस ऐप खोला, ऑर्डर किया और कुछ ही मिनटों में स्वाद आपके दरवाज़े पर हाज़िर। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस पिज्जा को आप इतनी खुशी से खाते हैं, वो साफ-सफाई के किन हालातों में बन रहा है? NDTV की इस खास रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे कई पिज़्ज़ा आउटलेट्स में हाइजीन से जुड़े नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। किचन की गंदगी, खुले में रखे खाने के सामान, और साफ-सफाई की अनदेखी — ये सब आपके स्वाद के साथ आपकी सेहत पर भी भारी पड़ सकता है। 

संबंधित वीडियो