Agni-5 Successful Test: भारत अब अपने दुश्मनों को करारा जवाब देने की तैयारी में है तभी तो आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को मजबूत करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। अग्नि फाइव का सफल परीक्षण भारतीय वायु सेना के लिए 97 फाइटर जेट्स खरीदना ये बताता है कि अब भारत से टकराने वाले दुश्मनों की खैर नहीं क्योंकि भारत ने अब तैयार कर लिया है अचूक प्लान..जानें Agni-5 मिसाइल की खासियत