NDTV की 'Save Abhijot' मुहिम, सोनू सूद की हर कोशिश और लाखों लोगों की दुआएं भी 8 साल के अभिजोत सिंह को नहीं बचा सकीं. पंजाब के इस मासूम बच्चे की किडनी की गंभीर बीमारी से मौत हो गई. बाढ़ में अपना सब कुछ खो चुके परिवार के लिए NDTV ने आवाज़ उठाई थी, जिसके बाद सोनू सूद फरिश्ता बनकर आगे आए थे. सब कुछ ठीक लग रहा था, फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि अभिजोत जिंदगी की जंग हार गया? बच्चे की मौत के बाद सोनू सूद ने उसके परिवार से जो आखिरी वादा किया है, वो जानकर आपका दिल भर आएगा.