India Air Strikes Pakistan: कांप गया पाकिस्तान....RRR स्ट्राक से पाक है परेशान | Operation Sindoor

India Air Strikes Pakistan: भारत ने जो संकल्प लिया था...उसे ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पूरा कर दिया है....पहलगाम हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया है....इस ऑपरेशन में आतंक के अड्डों को निशाना बनाया गया है.....पूरे 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है.....PoK से लेकर पाकिस्तान के पंजाब तक हमारी मिसाइलों ने टारगेट को हिट किया है....ऑपरेशन सिंदूर में भारत के RRR की ताकत छुपी है....और इस RRR के प्रहार से पाकिस्तान घबराया हुआ है....तभी परमाणु बम की धमकी देने वाले पाक के रक्षा मंत्री को शांति गीत याद आ रहे हैं...क्या है ये भारत की RRR की ताकत ये ही इस वीडियो में आप जानेंगे 

संबंधित वीडियो