To vote for your favourite Icon download ffreedom App now:
https://ffreedom.com/ndtv
Icons of Bharat, एक नई सीरीज़ NDTV इंडिया पर, जो ऐसे छोटे उद्यमियों और किसानों के सफर को आप तक पहुंचाएगी, जिनके जीवट, बहादुरी और उम्मीद न हारने की खासियतों ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे ही हिन्दुस्तानियों की असाधारण उपलब्धियों का ज़िक्र कर ढेरों भारतीयो को प्रेरित और उत्साहित करना है.