Karnataka Universities News: कर्नाटक कैबिनेट की एक सब कमेटी ने आर्थिक संकट का हवाला देते हुए प्रदेश के नौ विश्वविद्यालयों को बंद करने की सिफारिश की है. कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है. राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी और दक्षिणपंथी छात्र संगठन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. इन विश्वविद्यालयों को बंद करने का फैसला उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की अध्यक्षता वाली एक सब कमेटी ने लिया है. इस कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम फैसला कर्नाटक कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा. जिन विश्वविद्यालयों को बंद करने का फैसला किया गया है, उनकी स्थापना उस समय हुई थी, जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी.